पचपेड़ी
गाली गलौच कर लोहे का हथियार से मारपीट करने वाले को पचपेड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पचपेड़ी–-पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का ग्राम चिल्हात का है जहा योगेंद्र कुमार साहू थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया की शिवनाथ ऑटो दुकान में काम करने वाला गोलू आया औऱ गंदी-गंदी गली गलौज करने लगा मना करने पर चला गया फिर कुछ देर बाद मुर्गा काटने का लोहे का हथियार लेकर आया और जान से मारने की धमकी देते हुए मुर्गा काटने वाले लोहे के हथियार से मारपीट किया है।हरीश सिंह अवधेलिया पिता गंगा प्रसाद अवधेलिया उम्र 23 साल निवासी चिल्हाटी को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में एक नग मुर्गा काटने का लोहे का हथियार को जप्त किया गया है। मामले में धारा 25,27 आर्म्स जोड़कर आरोपी को आज दिनांक 17.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Shikhar express news Youtube