मल्हार
चौकी मल्हार पुलिस द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन करने वाले को किया गिरफ्तार।
मस्तूरी/मल्हार –चौकी मल्हार पुलिस के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही कर मल्हार ग्राम अकोला तिराहा के पास दुर्गा मुस्कान डहरिया नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु मोटर साइकल में परिवहन करते हुये पकड़ा गया। आरोपी के पास से 144 पॉलिथीन में पैक पौवा, अध्धि कुल 42 लीटर महुआ शराब कीमती 8400/- को जप्त कर व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
कार्यवाही में चौकी प्रभारी मल्हार उप निरीक्षक विष्णु यादव, प्रधान आरक्षक प्रेम प्रकाश कुर्रे, आरक्षक विकाश अंचल, सैलेंद्र कुर्रे विशेष योगदान रहा।
Shikhar express news Youtube