बिलासपुर
अवैध कबाड़ पर सिरगिट्टी पुलिस का प्रहार केबल तार वजनी 70 कि.ग्रा. किया गया बरामद। जारी है अवैध कारोबार पर पुलिस का प्रहार
बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 23.06.2024 को मुखबीर सूचना मिला कि मोहसीन शेख कबाड दुकान मे चोरी का सामान रखा हुआ है सूचना पर मोहसीन शेख के दुकान की तलाशी लेने पर दुकान अंदर केबल तार रखा हुआ मिला। संदेही के द्वारा केबल तार रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर केबल तार वजनी 70 कि.ग्रा. कीमती 3500 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, म.प्र.आर. 275 रीनाप्रधान बंजारे, आरक्षक केशव मार्को, रौनक पाण्डेय व विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।
Shikhar express news Youtube