![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240626-WA0222-1-780x470.jpg)
400 मिटर सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार का भेट
जांजजीर चंपा/अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कटघरी मे लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही 400 मीटर सड़क मे पेटी ठेकेदार महेश मोदी ने भ्रष्टाचार की सब सीमाएं लांघ दी है । ग्रामीणो की लंबी प्रतीक्षा के बाद बनायी जा रही सड़क में भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है।सड़क को रात दस बजे तक बनाया जा रहा था जिससे कोई विरोध न कर सके और जिन महिलाओ ने उसका विरोध किया उन महिलाओ को मजदूरी मे रखकर विरोध के स्वर को बंद करने का प्रयास किया है । इस निर्माण कार्य के लिए सबसे प्राथमिक शर्त सूचना पटल ही गायब है
जिससे इस सड़क के जिम्मेदारो को आम लोगो का शिकायती फोन न आ सके न ही लागत राशि , सड़क निर्माण का समय आदि पता चल सके । इस मामले मे जब अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह से शिकायत की गयी तब लोक निर्माण विभाग के दो सहायक इंजीनियर दौड़े आये और कुछ खामियो पर लीपा पोती का प्रयास किया । बताया जा रहा है कि कटघरी मे वार्ड नंबर 12-13 मे सड़क की मांग और
आवश्यकता को देखते हुए चार सौ मीटर डामरीकृत सड़क स्वीकृत की गयी जिसकी लागत राशि लगभग एक करोड़ बतायी जा रही है और यह सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही है और इसका ठेका दीपक अग्रवाल शिवरीनारायण को दिया गया था । इस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार इतना ज्यादा है कि सड़क को पैर से खुरचने पर सड़क की सतह दिखाई दे रही है सड़क की मोटाई 20 मिली मीटर बताई जा रही है लेकिन यह सड़क कही 20 मिली मीटर तो कही 10 मिली मीटर बनायी जा रही है और कही बस डामर की एक पतली परत लगा कर छोड़ दिया गया है । सड़क की चौडा़ई साढे तीन मीटर बतायी जा रही है पर इसमे मे घपला किया जा रहा है ।
इस मामले की मौखिक शिकायत जब अकलतरा विधायक से की गयी तो एस डी ओ लोक निर्माण विभाग डी एस साय ने बताया कि मै अवकाश मे हूं और मेरे सहायक अभियंता ए महंत और एल पांडे निरीक्षण के लिए जा रहे है । दोनो सहायक अभियंताओ ने कटघरी पहुंच कर सड़क का निरीक्षण किया और सड़क की मोटाई चौडाई मे सुधार के आदेश दिये ।
सड़क का निरीक्षण पश्चात अमानक पाये जाने पर ठेका निरस्त किया जा सकता है ।
डी एस साय कार्यपालन अभियंता
लोक निर्माण विभाग
हम लोगो ने इसका विरोध किया तो हमे कहा गया कि बाद मे एक परत और बिछायेगे । रात मे बनाने का कारण पूछने पर बताया गया कि मटेरियल तैयार हो गया था पर गाड़ी बिगड़ गयी इसलिए रात हो गया ।
ग्रामीण महिलाएं एवं युवा कटघरी