डॉक्टर पूजा भृगु स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्चों को स्कूल बैग का वितरण
भाटापार– डॉक्टर पूजा भृगु स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा आदर्श स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला लाल बहादुर शास्त्री वार्ड भाटापारा एवं शहीद वीर नारायण सिंग वार्ड भाटापारा के बच्चों को स्कूल बैग का वितरण कर समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल पेश किया है। पूर्व में भी मैडम द्वारा बच्चों को रैन कोट, जूता मोजा आदि का वितरण गरीब बच्चों को किया जाता रहा है। इस पुनीत कार्य के लिए शाला के प्रधान पाठक श्री शत्रुहन डहरिया एवं समस्त स्टाफ श्री प्रमोद वर्मा श्री वीरेन्द्र मानसरोवर श्री बंशी लाल चौहान श्री शत्रुघन कुर्रे और श्रीमती सविता सोनकर ने हार्दिक आभार प्रकट किया है। स्कूल बैग पाकर नन्हे मुन्नों के चेहरे खिल उठे। इन बच्चों के मुस्कान को बरकरार रखने शासन के मंशा के अनुरूप प्रधान मंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत मध्यान भोजन हेतु समाज को आगे आकर न्योता भोजन कराने की अपील शाला प्रमुख द्वारा किया गया है।