सभापति दामोदर कांत ने मस्तूरी क्षेत्र के कई गावों का जर्जर सड़क को सुधारने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मस्तूरी –विधानसभा मस्तूरी के कई ऐसे गांव है जहा सड़क पूरी तरह से खराब है। जिसमे स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात का पानी रोड़ में भरने से दुर्घटना का माहोल बना है, जिसके कारण कई बच्चे स्कूल तक नही पहुंच पाते आधे रास्ते से ही घर आना पड़ता है। इन समस्यायों को देखते हुए दामोदर कांत सभापति सहकारिता एवं उद्योग समिति जनपद पंचायत मस्तूरी ने बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।सभापति दामोदर कांत द्वारा
1बकरकुदा से मटीया पहुच मार्ग 2 लावर से सरसेनी , 3 पेंड्री से खोरसी, चिल्हाटी से बोहारडीह, 4 सोनसरी से मुकुंदपुर इन गावों की समस्यायों को लेकर कई बार अधिकारियों को पत्र के जरिए से अवगत कराते रहते है।मगर अधिकारियों के कानो मे तो जू तक नही रेंगती मगर इस बार फिर कलेक्टर साहब को ज्ञापन देकर इन गावों की जर्जर सड़को को जल्द से जल्द सुधारने बात कही है। अब देखना यह है कि अधिकारी इन पर क्या एक्सन लेती है, जर्जर सड़को को सुधार ती है के नहीं।
ग्रामीणों का कहना है, कि दामोदर कांत से उन्हें काफी उम्मीद है,हर वर्ष हमारे गांव के समस्यायों को अधिकारियों तक पहुंचते है,बाकी क्षेत्रीय नेता तो पांच साल में एक बार वोट मांगने आते है। रोड़ को नया बनवाने की बात करके चले जाते है।