बिलासपुर

जिले में पेंशन योजना संबंधी समस्या निवारण शिविर 31 जुलाई तक

बिलासपुर, समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के समस्त विकासखण्डों में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निवारण हेतु शिविर का आयोजन 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है।
शिविर में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन आदि योजनाओं के हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन, आधार सीडिंग, त्रुटि सुधार, रिजेक्शन सुधार, नगद भुगतान वाले हितग्राहियों का खाता खुलवाना, बैंक में आईएफएससी कोड, नान डीबीटी वाले हितग्राहियों का डीबीटी में शामिल करना एवं पात्र आवेदकों से आवेदन प्राप्त करना आदि से संबंधित कार्य किया जा रहा है। शिविर में उपस्थित होने वाले हितग्राही अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाईल नंबर, नाम सुधारने हेतु सही जानकारी एवं पात्र नवीन आवेदनकर्ता का बीपीएल सर्वे सूची 2002 एवं 2011 में नाम होना आवश्यक है। शिविर में हितग्राही सवेरे 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते है।
विकासखण्ड कोटा में यह शिविर 9 जुलाई को केन्दा, 12 जुलाई को बेहरामुड़ा, 16 जुलाई चपोरा, 18 जुलाई बानाबेल, 22 जुलाई करगीखुर्द, 24 जुलाई धूमा, 26 जुलाई कलारतराई, 29 जुलाई पहंदा एवं 31 जुलाई को आमागोहन में लगाया जाएगा। इसी प्रकार बिल्हा ब्लॉक में 8 जुलाई भिल्मी, 10 जुलाई सलखा, 11 जुलाई पौंसरा, 15 जुलाई कोरमी, 17 जुलाई चकरभाठा, 19 जुलाई कुंआ, 22 जुलाई सेवांर, 24 जुलाई पौसंरी, 26 जुलाई देवकिरारी, 29 जुलाई दुर्गडीह, 31 जुलाई मोहतरा में शिविर लगाये जाएंगे। विकासखण्ड तखतपुर में 6 जुलाई को गनियारी एवं देवरीखुर्द, 9 जुलाई को गिरधौना, 11 जुलाई को सफरीभाठा एवं सिलसरा, 13 जुलाई को परसाकापा एवं बेलपान, 16 जुलाई को जरौंधा, 20 जुलाई बीजा, भकुर्रा एवं नवापारा, 23 जुलाई घुटकू एवं भरनी और 27 जुलाई को सैदा, कुरेली में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार मस्तुरी ब्लॉक में 8 जुलाई को जयरामनगर, 9 जुलाई बकरखुदा, 12 जुलाई पचपेड़ी, 15 जुलाई ओखर, 16 जुलाई चिलहाटी, 19 जुलाई जोंधरा, 22 जुलाई दर्रीघाट, 23 जुलाई जलसो, 24 जुलाई पंधी, 26 जुलाई गतौरा, 29 जुलाई नरगौड़ा एवं 30 जुलाई को मस्तुरी में शिविर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!