राजस्व संबंधित प्रकरणों के त्वरित निपटारा के लिए गांव में विशेष राजस्व पखवाड़ा शिविरों का आयोजन
भाटापारा : – राज्य शासन के मनसानुरूप आम लोगों के राजस्व संबंधित प्रकरणों के त्वरित निपटारा के लिए गांव में विशेष राजस्व पखवाड़ा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जिसके लिए संबंधित ग्रामों में कोटवारों के द्वारा मुनादी भी कराई जा रही है । इस विशेष राजस्व पखवाड़ा शिविर की खास बात यह रही की ग्राम सूरखी में आयोजित राजस्व पखवाड़ा शिविर में क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार इस शिविर से नदारत रहे ,
जबकि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ही आवेदक को किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो और एक ही स्थान पर उनकी सभी समस्याओं का निराकरण हो सके । इन शिवरों में अविवादित बटवारा , त्रुटि सुधार संबंधी अभिलेख सुधार ,नक्शा बटांकन , सीमांकन ‘ डायवर्सन , जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र , आवास योजना सहित अन्य कामों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं एवं उसका संभवता त्वरित निदान किया जा रहा है । इन शिविरों में ग्रामीणों द्वारा अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर उपस्थित अधिकारियों के सामने अपनी व्यथा लिखित में बयां कर रहे हैं । इसी क्रम में ग्राम सुरखी में आयोजित शिविर में भरतपुर , सेन्दरी , मोपका , कोसमंदा , धुर्राबांधा , बिजराडीह सहित आठ ग्रामों के ग्रामीण जन अपनी समस्याओं को लेकर शामिल हुए । इस शिविर में ग्राम सुरखी के खेल मैदान को लेकर काफी विवाद की स्थिति बन रही थी । जिसे आकस्मिक निरीक्षण हेतु पहुंचे संयुक्त कलेक्टर मिथिलेश ढ़ोढे ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उपस्थित ग्राम सुरखी के सरपंच एवं सचिव को कड़ाई से हिदायत देते हुए उक्त मामले को तत्काल निराकरण करने का आदेश दिया गया ।
गौरतलब है कि उक्त खेल मैदान की जमीन को सालों पहले पंचायत के द्वारा खेल मैदान के रूप में पास कर दिया गया है , लेकिन उक्त जमीन के पीछे विशेष व्यक्ति के संस्थान स्थापित होने के कारण मैदान से लगकर 30 से 40 फीट का रास्ता दिया जा रहा है , जिससे खेल मैदान का क्षेत्रफल प्रभावित हो रहा है । मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों का कहना है कि इसे जान बूझकर उक्त व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए बेच दिया गया है जिसकी जानकारी ग्राम सभा को नहीं है एवं संयुक्त कलेक्टर के पास ग्रामीणों व खिलाड़ियों ने न्याय दिलाते हुये खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त कराने की गुहार लगाई है । उक्त शिविर में अतिरिक्त तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारी , पटवरी , सरपंच , सचिव एवं विभिन्न ग्रामों के कोटवारों व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।