लालबहादुर स्कूल भाटापारा को थाली भेंट… एवं सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया गया….
भाटापारा -आज 10जुलाई को शासकीय आदर्श प्राथमिक शाला लाल बहादुर शास्त्री वार्ड भाटापारा में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया गया दो दिन के इस अभियान में विभिन्न प्रजाति के लगभग 60 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कैलाश बालानी जी इनके सुपुत्र और कुशल बालानी जी द्वारा प्रधान मंत्री के आह्वान पर अपनी मां के नाम एक पौधा रोपा गया। स्व जयराम बालानी जी की स्मृति में उनके जन्म दिवस पर बच्चों को न्योता भोजन दिया गया। शाला परिवार की पूर्व मांग को पूरा करते हुए बालानी जी द्वारा बच्चों के भोजन करने के लिए 170 थाली स्कूल को दान स्वरूप भेंट किए जिसके लिए प्रधान पाठक श्री शत्रुहन डहरिया एवं पूरे शाला परिवार ने इनके प्रति कृतज्ञता प्रकट किए। पिछले सत्र में भी शाला में मंच निर्माण इनके सौजजन्य से हुआ. था। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि एबीईओ श्री भास्कर देवांगन , श्री मुकेश अग्रवाल विशेष अतिथि समन्वयक श्री मुकेश देवांगन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सुश्री संयोगिता शर्मा श्री एस आर फूटान श्रीमती जानकी फूटान के अतिरिक्त एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी ध्रुव समस्त शिक्षकगण सर्व श्री प्रमोद वर्मा वीरेंद्र मानसरोवर बंशीलाल चौहान शत्रुघन कुर्रे और श्रीमती सविता सोनकर की उपस्थिति रही। यह चौथा अवसर था जब विद्यालय में न्योता भोज का आयोजन हुआ।