![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240720-WA0082-780x470.jpg)
नरियारा नगर पंचायत होने के बाद नगर पंचायत की अध्यक्षता संतोषी राठौर ने आम बाजार को वसूली से मुक्त रखा।
राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से
जांजगीर चांपा–नरियारा नगर पंचायत घोषणा होने के पश्चात एवं अध्यक्ष की कार्यकारिणी घोषित होने के पश्चात अध्यक्ष श्रीमती संतोषी राठौर ने आम बाजार को वसूली से मुक्त रखा है इसकी आधिकारिक घोषणा शुक्रवार बाजार के दिन मुनादी करने के पश्चात घोषणा की कि किसी भी प्रकार से आम बाजार में वसूली नहीं की जाएगी क्योंकि यह दैनिक जीवन में सब्जियों का उपयोग होता है इसलिए व्यापारियों से वसूली नहीं किया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने यह कहा कि धीरे से कार्य का निष्पादन होगा।
मनोनीत अध्यक्ष ने यह कहा कि अभी शपथ ग्रहण होने के पश्चात विशेष कार्यवाही की जाएगी अभी यह मेरी प्रथम कड़ी है कि मैं आम बाजार को वसूली से मुक्त रखूंगी किसी भी प्रकार का वसूली नहीं होगी इस आशय की जानकारी प्राप्त हुई है।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि नगर पंचायत होने के पूर्व ग्राम पंचायत में बाजार वसूली की जाती थी जो की न्यायोचित कार्य नहीं था यह अध्यक्ष का कहना था लेकिन आज नगर पंचायत होने के पश्चात आम बाजार की वसूली निरस्त करती हूं यह अध्यक्ष महोदय ने अपनी जुबानी कहीं।