भाटापारा

छत्तीसगढ़ मंडी एवं मंडी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव का निर्वाचन…..

भाटापारा : – दिनांक 21.7.2024 दिन रविवार को अभिनंदन पैलेस चंगोराभाठा रायपुर में छत्तीसगढ़ मंडी एवं मंडी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव के पदाधिकारी का निर्वाचन करने हेतु मतदान हुआ । इस निर्वाचन कार्यक्रम में करण सिंह अटेरिया प्रांताध्यक्ष ,प्रदेश अधिकारी/ कर्मचारी संघ रायपुर एवं एम. अब्बास कुरैशी कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मंडी एवं मंडी बोर्ड कर्मचारी महासंघ रायपुर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था । मतदान में प्रदेश भर के कुल 834 मतदाताओं में से 565 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ,वही मतदान का प्रतिशत 67.74% रहा ।छत्तीसगढ़ मंडी एवं मंडी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु कुल तीन प्रत्याशी डॉ. मलिक राम पोर्ते , प्रदीप कुमार शुक्ला एवं शुभम कुमार सोनी , इसी प्रकार प्रांतीय सचिव पद हेतु केवल दो प्रत्याशी अहमद खान एवं नंदकिशोर सोनी मैदान में थे । उक्त निर्वाचन में प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु कुल डाले गए 565 मतों में से डॉ. मालिक राम पोर्ते को 311 मत , प्रदीप कुमार शुक्ला को 143 मत एवं शुभम कुमार सोनी को 98 मत प्राप्त हुए, वहीं 13 मत निरस्त हुए ।इसी प्रकार से प्रांतीय सचिव पद हेतु डाले गए 565 मतों में से अमजद खान को 217 एवं नंदकिशोर सोनी को 338 मत प्राप्त हुए ,वहीं 10 मत निरस्त हुए ।इस प्रकार छत्तीसगढ़ मंडी एवं मंडी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु डॉ. मालिक राम पोर्ते एवं प्रांतीय सचिव पद हेतु नंदकिशोर सोनी निर्वाचित हुए । निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस निर्वाचन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विभागीय अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ मंडी एवं मंडी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष अजय शर्मा एवं पूर्व प्रांतीय सचिव माधुरी पांडा एवं अन्य पदाधिकारीयों का विशेष योगदान रहा । डॉ. मालिक राम पोर्ते एवं नंदकिशोर सोनी को क्रमशः छ.ग. मण्डी एवं मण्डी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव निर्वाचित होने पर ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छ.ग.के प्रदेश महासचिव सत्यनारायण (सत्तू) पटेल सहित भाटापारा कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारीयों / कर्मचारियों सहित शुभकामनाएं दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!