नवगठित नगर पंचायत की शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राकेश कुमार साहू
नगर पंचायत नरियारा–पिछले दो-तीन दशक से नरियारा को नगर पंचायत बनाने का कवायत जारी था वह सपना आज अपना मूल रूप लेकर खड़ा हुआ नगर पंचायत बनने का सपना हकीकत में परिवर्तन हो गया जिसकी आज 26 जुलाई सन 2024 को नई नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जहां पर की आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत की अध्यक्ष संतोषी दिलीप राठौर
उपाध्यक्ष साल्वेंट रवि शंकर राय पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अधिकारी विक्रांत अंचल के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगर पंचायत अधिकारी सौरभ तिवारी एवं पूर्व विधायक सौरभ सिंह एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे यह पद एवं गोपनीयता की शपथ ऑफीशियली तौर से थी एवं इसकी विधिवत नगर पंचायत की उद्घाटन का कार्यक्रम माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के हाथों संपन्न होनी है माननीय मंत्री के द्वारा समय की मांग की गई है जैसे ही समय आएगी वैसे ही नगर पंचायत नरियारा का विधिवत कार्य संचालन हो जाएगा नगरीय प्रशासन मंत्री के हाथों उद्घाटन होना शेष है।
हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि बहुत ही दिनों से लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि नरियारा नगर पंचायत हो मगर वह घड़ी आज आ गई और हमें नगर पंचायत की सौगात मिल गई भारतीय जनता पार्टी के सत्ता के मुख्यमंत्री विष्णु देव के द्वारा।
अब देखना यह होगा कि ग्राम पंचायत की कार्य प्रणाली से जरा हटके नगर पंचायत की कार्यप्रणाली संचालन होगा बहुमुखी विकास होगा क्योंकि यहां अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे जिसके कारण विकास होगा पहले गांव था अब शहर बनने जा रहा है।
पूर्व विधायक ने यह कहा कि नगर पंचायत के अधिकारी को इस नए नगर पंचायत की किसी भी प्रकार की वसूली न की जाए अगर वसूल की जाती है तो कंपनी से लिया जाए राइस मिलों से ली जाए उनके द्वारा वसूल की गई राशि से नगर पंचायत नरियारा के विकास कार्य में पूर्ण राशियों का सदुपयोग किया जाए जिससे नगर का विकास को आगे बढ़ाया जाए।
शपथ ग्रहण का आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पंचायत अधिकारी सौरभ तिवारी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नगर पंचायत नरियारा के अधिकारी कर्मचारी नगर वासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
अध्यक्ष ने कहा कि नगर नरियरा का विकास किया जाएगा और विकास की गंगा में नगर वासियों को खुशहाल रखा जाएगा जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो अध्यक्ष ने कहा कि साप्ताहिक बाजार वसूली जैसे ही मेरी मनोनित आदेश आया वैसे ही मैंने साप्ताहिक बाजार वसूली स्थगित कर दिया जिससे व्यापारियों को परेशानी ना हो यह मेरा प्रथम कार्य था जिसे मैं पूर्ण किया आगे और कार्य रहेगा जिसे मैं संचालन करूंगी अध्यक्ष के द्वारा यह शब्द कहा गया।