छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म लगन एक महत्वपूर्ण गाना यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रही है

राकेश कुमार साहू

रायपुर– छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म लगन की एक गाना यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रही है नैना के गुलेल यह गाना यूट्यूब चैनल पर दो मिलियन पार कर चुका है इस फिल्म में लीड हीरोइन रश्मि देवांगन एवं राजा के गीतों में सजाया गया है इसी तरह से न जाने इस फिल्म की हर गाने इतनी सुपर डुपर हिट हो रही है यूट्यूब चैनल पर पिक्चर की क्या हाल होगी क्योंकि हर गाने में हमारे रिपोर्टर राकेश कुमार साहू झुमने लगते हैं नाचने लगते हैं।

रही सवाल रश्मि देवांगन की रश्मि देवांगन एक सफल अभिनेत्री है इसलिए सफल अभिनेत्री है कि इन्होंने दूरदर्शन केंद्र में एंकरिंग का काम किया है साथ ही साथ ब्रांड एंबेसडर भी है खूबसूरती में एक नंबर दिलकश अदा से मोहित कर देने वाली मनमोहिनी है।

वैसे यह फिल्म जल्द से जल्द सिनेमा घरों में लगने वाली है।
कहां जाता है की लगन चौकीए मत इसलिए की लगन शादी विवाह के लिए निकल जाती है पंडितों के माध्यम से मगर आज की दौड़ में हमारे निर्माता निर्देशक फिल्म के हीरो हीरोइन लगन फिल्म का निर्माण कर चुके हैं अब उनकी लगन को हमें देखनी है अगस्त से सिनेमाघर में लगने वाली है बहुत ही जल्द हमें भी इंतजार है की लगन कब लगे और रश्मि देवांगन हमें नैना की गुलेल कैसे मरती है या हम देखना चाहते हैं।

हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक फिल्म लगन के राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि लगन से किया गया कार्य सफल होता है जिसका परिणाम अच्छा होता है इस तरह लगन हमें भी इंतजार कर रही है हमारी फिल्मों को हमारे छत्तीसगढ़ वाले तथा फिल्म के स्टार प्रचारक देखना चाहते हैं वह घड़ी की उल्टी गिनती चालू हो गई है फिल्म की क्योंकि हमें भी इंतजार है लगन कि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!