अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस का प्रहार 26 को एक नई शुरुआत करने में सफल नहीं
बिलासपुर–कोटा बेलगहना थाना क्षेत्र में कुछ दिनो से अवैध शराब बिक्री की शिकायत पुलिस को मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुये अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रेड कर ग्राम नगपुरा में लम्बे अर्से से अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कर आरोपी 1- रवि प्रकाश पैकरा पिता बाबूलाल पैकरा उम्र 26 वर्ष साकिन नगपुरा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.के कब्जे से दो नग पीले रंग 05-05 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में 08 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 800 रू. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी रविप्रकाश पैकरा को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अवैध शराब बिक्री करने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक ओमकार धर दीवान के मार्गदर्शन मे ASI प्रीतम सिह राजपुत आरक्षक ईश्वर नेताम, धीरज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, विनोद यादव,कौशल बिंझवार की सराहनीय भूमिका रही।