भाटापारा

बारिश से सेमरिया ब मटिया मार्ग हुआ ध्वस्त,विधायक इंद्र साव ने मरम्मत के दिए निर्देश…..

भाटापारा-शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चार दिवस तक हुई झमाझम बारिश के बाद अनेक गांव को जोड़ने वाली प्रमुख सड़के जहां ध्वस्त हो गई वही कई सड़को पर बड़े बड़े गड्डे निकल आए,जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा मिलने पर विधायक इंद्र साव ने तत्काल अधिकारियों को सड़को को ठीक और दूरस्त करने का निर्देश दिया है।
शहर और ग्रामीण अंचलों में पिछले सप्ताह लगातार हुई अनवरत मूसलाधार बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया ,जिसके चलते अनेक घरों में बारिश का पानी भरने की शिकायत भी खूब मिली।वही बारिश का पानी सड़को पर बहने,भरे रहने के कारण पानी ने सड़को के निर्माण की गुणवत्ता को उजागर कर दिया।बारिश थमने के बाद अनेक गांव की सड़को की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि अगर कोई कोई गंभीर मामला सामने आ जाए तो उस गांव तक चार पहिया वाहनों को पहुंच पाना बड़ा कठिनाई जनक होगा।

ग्राम सेमरिया ब से मटिया जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत की शिकायत क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा विधायक इंद्र साव के पास पहुंचते ही विधायक इंद्र साव ने मामले की नजाकत और भविष्य में गांव में आवा जाही को ध्यान में रखते हुए उक्त गांव की सड़क को तत्काल मरम्मत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।विधायक इंद्र साव ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण अनेक गांव की सड़को की बहुत दयनीय हालत है जिसका शीघ्र मर्रम्मत किया जाना निहायत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!