मानव तस्करी के तीन प्रकरणों में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर– पुलिस द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 29.07.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि मानव तस्करी के फरार आरोपी ऋषभ बेरिसाल अपने परिजनों से मिलने हेमूनगर तोरवा आया हुआ है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर अति०पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर मेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल सूचना तस्दीकी हेतु हेमूनगर तोरवा टीम भेजा गया, जहां आरोपी ऋषभ बेरिसाल पुलिस टीम को आते देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर अपने साथी विनय मलिक एवं रितिक कुमार के साथ मिलकर 2 नाबालिक एवं 1 बालिक लड़कियों को अकेली पाकर बिक्री करने के लिए अपने साथ लेजाकर हेमूनगर में स्टेशन के पास खण्डहरनुमा मकान में बद करके रखना एवं अपने साथी विनय मलिक एवं रितिक कुमार के पकड़े जाने पर स्वयं फरार होना बताया। आरोपी विनय मलिक एवं रितिक कुमार को पूर्व में तीनों प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी ऋषभ बेरिसाल घटना के बाद से फरार था और पकड़े जाने से बचने के लिए लुक छिप रहा था। जिसके विरुद्ध उक्त प्रकरणों में माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। जिससे आरोपी ऋषभ बेरिसाल को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।