![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_20240801_103649-780x470.jpg)
पुलिस कार्यालय में सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक श्री लक्ष्मीधर दीवान एवं नेतराम पटेल का विदाई कार्यक्रम किया गया आयोजित
आज दिनांक 31.07.2024 को सायं 06.00 बजे पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक श्री लक्ष्मीधर दीवान एवं नेतराम पटेल का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री लक्ष्मीधर दीवान पुलिस विभाग मे दिनांक 20.07.1983 को आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। तत्पश्चात दिनांक 11.04.2023 को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। श्री दीवान जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में थाना सुहेला, कसडोल, सिमगा, सिटी कोतवाली, भाटापारा शहर यातायात बलौदाबाजार तथा अभी वर्तमान में यातायात शाखा भाटापारा में पदस्थ होकर कार्यरत थे। श्री लक्ष्मीधर दीवान आज दिनांक 31.07.2024 को सेवानिवृत्त हुए हैं।
श्री नेतराम पटेल पुलिस विभाग मे दिनांक 09.09.1991 को आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। तत्पश्चात दिनांक 12.08.2013 को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। पूर्व में वे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर में पदस्थ रहे हैं तथा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में थाना भाटापारा शहर, सुहेला, हथबंद, सिमगा तथा अभी वर्तमान में प्रभारी अधिकारी पुलिस सहायता केंद्र लिमतरा में पदस्थ होकर कार्यरत थे। श्री नेतराम पटेल आज दिनांक 31.07.2024 को सेवानिवृत्त हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय अग्रवाल द्वारा दोनों सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक श्री लक्ष्मीधर दीवान एवं श्री नेतराम पटेल के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनका विभाग के प्रति किए गए उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा किया गया तथा इन्हे शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर पुलिस विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट किया गया।