![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240801-WA0245-780x470.jpg)
आदरणीय कलाकार साथियों आप सभी को सदर जोहर
मैं उर्वशी साहू लोक कलाकार और फ़िल्म कलाकार आप सभी से एक विनती करना चाहती हु आज छत्तीशगढ़ राज्य बने 24 साल हो गया जिसमें कांग्रेस की सरकार को 8 साल और बीजेपी की सरकार को 16 साल हो गया पर किसी भी सरकार ने कलाकार साथियों के लिए कोई योजना नई बना पाई न ही किसी लोक कलाकार के लिए या फ़िल्म कलाकार के लिए सभी बड़े छोटे कलाकार साथियों ने हर संभव अपने अपने तरीके से प्रयास कर रहे है परंतु आज तक सफलता नई मिली किउंकि हम कलाकारों में एकजुटता नही है ये बात सरकार जानती है हर वर्ग के लिए योजना है पर आज तक सिर्फ और सिर्फ कलाकारों के लिए कोई योजना नई बना
हम कलाकार अपनी रोजी रोटी के चलते इन सरकार का प्रोग्राम करते है किउंकि नई करेंगे तो भूखे रह जाएंगे पर आज हर कलाकार के दिल मे बहुत पीड़ा है पर साथियों हमारे ही कलाकार साथियों को जो बड़े बड़े काम मिलते है वो कभी हमारे साथ नई देते किउंकि उनको सीधा पैसे और पहुच के बल पर काम मिलता है तो वो क्या जाने दूसरे कलाकारों का दर्द पर कब तक जो जिंदगी हम जी रहे है कब तक अपने अधिकार के लिए यू ही कागजी बाते करते करते लड़ते रहेंगे किसी को कोई फर्क नई पड़ता आज मेरी पोस्ट सब देख रहे है पर जो अच्छे और सच्चे कलाकार बन्धु है वही जवाब और रिप्लाई दिए बाकी किसी को नई पड़ी है साथियों बस आप सभी से एक बात कहना चाहुगी जिस तरह हमारे किसान भाइयों ने धरना देकर सरकार से अपनी बात मनवाई थीं क्या हम पूरे छत्तीशगढ़ के हर जिले से 10 से 20 कलाकार आके धरना देकर अपनी बात सरकार से नई मनवा सकते है अगर मेरी बात सही हो तो कोई मीटिंग नई किउंकि मीटिंग सिर्फ होती है काम कुछ नई होता बस सब वटशॉप पर एक ग्रुप बनाती हु सब एक दूसरे से जानकारी लेकर हर जिले से 10 से 20 कलाकार को जोड़े जो धरना जब करेंगे तो आये सिर्फ उनको ही जोड़े जिनकी सहमति होगी मुझे अवगत कराएं और अपनी सुझाव भेजे फिर तारीख तय करते है और बारिश के बाद पहले एक भीड़ कम से कम एक से दो हजार कलाकार मिलकर पहले ज्ञापन देगे और उस पर जल्द करवाही करने कहेंगे और नई मानने पर धरना प्रदर्शन आप सभी मेरी बात पर सहमत हो तो अपनी अपनी सुझाव मुझे जरूर भेजे मेरे वटशॉप पर जय जोहर
जय जय कलाकार परिवार ।
हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि जिस तरह से उर्वशी साहू ने अपने ज्ञापन में कलाकारों के दुख दर्द पीड़ा का वर्णन किया है जो कि छत्तीसगढ़ शासन से मांग रखा है वह निसंदेह अच्छी मांग रखते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को जो ज्ञापन सोपा है वह अच्छी प्रतिसाद मिलेगी उसकी जैसे की उर्वशी साहू ने जो मांग रखा है वह कंप्लीट हो जाता है पूरा हो जाता है तो मांग पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन मांग को पूरी कर दे तो काफी अच्छी से अच्छी फिल्म बन सकती है।
ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।