भाटापारा

कोलकाता के एक अस्पताल में महिला डॉक्टर से कथित दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की घटना को लेकर भारत माता चौक पर दीपक जलाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित…….

भाटापारा- कोलकाता के एक अस्पताल में महिला डॉक्टर से कथित दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की घटना को लेकर बुधवार को दुर्गा वाहिनी भाटापारा द्वारा आयोजित पैदल मार्च एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भी सहभागिता कर भारत माता चौक पर दीपक जलाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर इस जघन्य अपराध के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की ..
कार्यक्रम में उपस्थितजनो से शिवरतन शर्मा ने कहा कि आरजी कार चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या की घटना के बाद वहां पर शुरू किये गये मरम्मत कार्य से स्पष्ट प्रतीत होता है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर और उन्हें मिटाने के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य में पश्चिम बंगाल में अपराधियों को बचाया जा रहा है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि घटना के बाद के पहले 24 घंटे सबूत जुटाने की दृष्टि से अहम थे, लेकिन सुश्री बनर्जी ने बयान दिया कि वह इस मामले को कुछ दिन बाद सीबीआई को सौंपेंगी। उन्होंने सीबीआई को मामले सौंपने में हुयी देरी की वजह पर सवाल खड़ा करते हुये कहा कि अगर सीबीआई को यह मामला पहले सौंप दिया गया होता, तो वह घटनास्थल को सुरक्षित कर सकती थी और अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गया होता। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल में जंगलराज कायम हो गया है।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा की एक तरफ पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स पर टीएमसी के गुंडे मेडिकल कॉलेज में घुस कर हमला करते और डराते है। साथ ही अपराध के बाद मौजूद साक्ष्य को नष्ट करने की कोशिश करते हैं।

दूसरी तरफ ममता बैनर्जी खुद ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार से इंसाफ की मांग कर रही हैं।
पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य मंत्री–ममता बैनर्जी
गृह मंत्री–ममता बैनर्जी
मुख्यमंत्री –ममता बैनर्जी
और इन सब के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली भी ममता बैनर्जी है..
उक्त कार्यक्रम में राकेश तिवारी, आशिष जायसवाल, आशिष पुरोहित, अभिषेक दास, अभिषेक मोदी,सतीश साहू, अभिषेक मिश्रा, कान्हा मिश्रा, नीरा साहू, आयशा खान, अंजली जायसवाल, मधु सोनी, हेमंत व्यास, कुणाल नायडू, सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं एवं नगरवासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!