भाटापारा
मानवता शर्मसार : कूड़े के ढेर में मिला नवजात बच्चे का शव……
भाटापारा :- सोमवार को भाटापारा मे रिहायशी इलाके के कचरे की ढेर में अविकसित बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला शहर के महासती वार्ड का है। जब सुबह लोगों ने कचरे के ढेर में पॉलीथिन से ढाका नवजात की लाश को देखा करीब पांच-छह माह की उम्र का यह बच्चा अविकसित था लिहाजा माना जा रहा है कि ये किसी के नाजायज ताल्लूकात का नतीजा हो सकता है।जिसे जग जाहिर होने के डर से रात के अधेरे में कचरे के ढेर पास फेंक दिया गया होगा खबर मिलने के बाद शहर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो नवजात शिशु का कूड़ेदान में फेंकना अमानवीय है जिसकी जांच की जाएगी।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
Shikhar express news Youtube