
ग्राम गोडाडीह में राशन दुकान में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जांच कर रहे अधिकारियों के सामने संचालक नदकुमार यादव के भाई ने हितग्राहियो को दिया धमकी
बिलासपुर/गोडाडीह_पूरामामला पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम गोडाडीह का है। जहा शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे हेरा फेरिको लेकर कई बार शिकायत हो चुका है।जहा अधिकारी जांच करने आते है।शासन द्वारा कार्यवाही के नाम पर हितग्राहियों को झुनझुना पकड़ा दिया जाता मगर अभी तक कार्यवाही के नाम पर हितग्राहियों को कार्यालय का चकर काट ना पड़ रहा है तीन बार अधिकारि जांच करने आ चुके हैं उसके बावजूद भी हितग्राहियों को प्रति माह चावल नहीं मिल पा रहा है सितंबर माह में फिंगर लगवाता हैं अक्टूबर में चावल बांट रहे हैं जांच में अधिकारियों द्वार आज कम स्टॉक होना पाया गया है। जिसके बाद जांच टीम तहसीलदार के सामने संचालक नंद कुमार यादव के भाई रामकुमार यादव द्वारा हाला गुला करते हुए हितग्राहियों को धमकी दिया जा रहा है मैं शासन प्रशासन से निपट लूंगा किसी को चावल नही मिले गा जो उखाड़ना उखड़ लो और प्रति माह नहीं दूंगा जो करना है कर लो
हितगाही का कहना है अगर इस बार हमें प्रति माह चावल नही मिलेगा तो हम मुख्यमंत्री से गुहार लगाने रायपुर जाएंगे जन दर्शन में बिलासपुर जिला सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार से भरा हुआ है ,शासन प्रशासन भी हितग्राहियों के हित में काम नहीं कर रही है शिकायत के बावजूद भी चावल प्रति माह नहीं दे रहा है नायब तहसीलदार पुनम का कहना है कि आज जांच में चावल स्टॉक से कम पाया गया है देखते हैं, आगे इस पर क्या कार्रवाई हो पाती है।