बच्चो से मजदूरों की तरह काम करवाने वाले प्रधान पाठिका पर कब होगी कार्यवाही..
भवानी राय मस्तूरी बिलासपुर
मस्तूरी क्षेत्र के आत्मानंद स्कूल पचपेड़ी मे एक झापड़ मारने वाले शिक्षक, बीईओ को बिलासपुर कलेक्टर ने संज्ञान मे लेकर तत्काल प्रभार से हटा दिया गया था, अब देखना होगा की बच्चो को मजदूरों की तरह काम करवाने वाले प्रधान पाठिका पर कोई कार्यवाही होगी या सिर्फ नोटिस से ही काम चलेगा । आप को बता दे की कुछ दिन पहले पचपेड़ी के आत्मानंद स्कूल के शिक्षक के द्वारा एक छात्र को उसके ही बहन के सामने एक थप्पड़ मार दिया गया था जिस मामले को लेकर शिक्षक सहित उच्च अधिकारियों को भी तत्काल प्रभार से हटा दिया था, क्या इसी तरह भी शासकीय प्राथमिक शाला सोन के लापरवाह प्रधान पाठिका पर भी कार्यवाही होगी या फिर नोटिस देकर अभयदान दिया जाएगा। सोन के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठिका ने बच्चो को पढ़ाने लिखाने के बजाय डरा धमका कर मजदूरों की तरह काम करवाया जा रहा है। और बच्चे पाठिका के डर से पढ़ाई को छोड़कर काम पर ध्यान दे रहे है। वही दूसरी ओर जो रसोईया कार्यरत है उन्होने बताया की पाठिका के द्वारा मध्यान भोजन के चांवल को भी कटवती करके दिया जाता है जिससे बच्चो को पर्याप्त मात्रा मे भोजन भी नही मिल पाती है।
जब इसकी जानकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से लिया गया तो बताया की यह सही बात है की प्रधान पाठिका के द्वारा बच्चो से चांवल की ढुलवाई करवाया जा रहा था हमने मौके पर जाकर जांच किया और प्रधान पाठिका को चेतावनी देकर दोबारा ऐसा नही करने को कहा साथ ही मैने प्रतिवेदन तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया हूं।
जब इसकी जानकारी आरोप लग रहे पाठिका से लिया गया तो पाठिका द्वारा कहा गया की ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मुझे कहा की जो हो गया सो हो गया अब से ऐसा मत करना बोलकर छोड़ दिया गया है।
अब देखना होगा की खबर लगने के बाद लापरवाह प्रधान पाठिका पर कोई कार्यवाही होगी या फिर अधिकारियों की आशीर्वाद इन बनी रहेगी।