रामलीला में बालिकाओं ने निभाए किरदाए, वैभवी बनी राम, लक्ष्मण की भूमिका में दिखी नव्या….
भाटापारा : – ग्राम केसली के सत्संग सेवा आश्रम, बाल संस्कार केंद्र में स्कूली बालिकाओं द्वारा रामलीला की बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दी जा रही। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव सत्यनारायण पटेल, विशेष अतिथि अंतरराष्ट्रीय रामायण पाशर्व गायक ललित सिंह ठाकुर व पत्रकार शत्रुघ्न लाल सोनवानी उपस्थित रहे। बाल कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सत्यनारायण पटेल ने छोटे-छोटे बालिकाओं के इस हौसले को उत्साहित करते हुए पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि राम के नाम में इतनी शक्ति है, केवल राम नाम लेने से ही हर बिगड़ा काम बन जाता है। इस रामलीला की विशेषता यह है कि इसमें अधिकांश पात्र बालिकाओं द्वारा निभाए जाते हैं। वैभवी वर्मा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की भूमिका, लक्ष्मण की भूमिका को नव्या निषाद निभाती हैं। माता सीता की भूमिका रंजना निषाद बखूबी से निभाती हैं, वहीं रावण के अहम व सशक्त भूमिका हर्षा साहू दमदारी से निभाई जा रही है। इस प्रकार की रामलीला हमारे आसपास अंचल के लिए एक अलग ही पहचान बनाती हुई प्रतीत हो रही है। सभी पात्र गांव के स्कूल के ही कक्षा सातवीं-आठवीं की छात्राएं हैं। उनकी लीलाओं को देखने पूरे गांव सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में उत्सुकता से पहुंचते हैं। गांव में रामलीला का आयोजन सी के वर्मा, सुनील व श्याम बिहारी के संरक्षक मंडल, संचालन अशोक मिश्रा द्वारा किया जाता है।