मस्तुरी
सार्वजानिक जगह पर जुआ खेलते 26 आरोपी हुए गिरफ्तार। आरोपियों से नगदी 16750 रूपये एवं 52 पत्ती तास
मस्तुरी थाना क्षेत्र का मामला थाना मस्तुरी पुलिस द्वारा टीम बनाकर मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम हिर्री कमदपारा नहर पारा नदी किनारे एवं ग्राम कोसमडीह में तालाब के पास आम जगह पर कुछ लोग 52 पत्ती से पैसे पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया कुछ जुवाडियान पुलिस को देख कर भाग गए 26 जुआरियों से जुआ खेलते मिले जिनसे 16750 रूपये नगद व 52 पत्ती ताश को जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई।
*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पासवान , स. उ. नि संजय यादव, प्रधान आरक्षक किशन लाल ,आरक्षक नवीन बघाड़े, मिथिलेश सोनवानी, राकेश भारद्वाज, प्रेम बंजारे, दिनेश निराला , संजय बंजारे का विशेष योगदान रहा है।
Shikhar express news Youtube