![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241120-WA0322-780x470.jpg)
पामगढ़
पामगढ़ में बुधवार की देर शाम बाइक और कार में जबरदस्त भिडंत हो गई। घटना में बाइक सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत
जांजगीर जिला के पामगढ़ में बुधवार की देर शाम बाइक और कार में जबरदस्त भिडंत हो गई। घटना में बाइक सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसों के आसपास की है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण बिलासपुर मुख्य मार्ग में पड़ने वाले ग्राम पंचायत भैंसों में देर शाम लगभग 7:30 बजे के आसपास बाइक और कार में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार गोवर्धन यादव पिता मालू यादव उम्र लगभग 50 साल झलमला निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतक को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव गृह में रख दिया है।
सूत्रों की माने तो कार किसी अधिकारी की है। जो पामगढ़ से बिलासपुर की ओर जा रहा था। इस खबर की सटीक जानकारी के लिए बने रहे हमारे चैनल पर
Shikhar express news Youtube