बिल्हा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में सड़क ,बिजली के लिए 244.80लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम
बिलासपुर/बिल्हा–अब राह चलते -चलते स्वीकृत होंगे विकास कार्य,अयोध्या झांकी है मथुरा काशी बाकी की तर्ज पर होगा बिल्हा का विकास -धरम कौशिक आज बिल्हा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में सड़क ,बिजली के लिए 244.80लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ने मुख्य अतिथि की आसंदी से नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या तो झांकी है मथुरा काशी बाकी है उसी तरह बिल्हा के विकास में ये तो अभी ट्रेलर है अभी पूरी पिक्चर अभी बाकी है हमने बिल्हा के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई है
जिसे समय आने में अमलीजामा पहनाया जाएगा हमने शिक्षा, स्वास्थ्य,प्रकाश को महत्व देते हुए इस क्षेत्र में काफी काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।हमारी सरकार केंद्र में और राज्य दोनों जगह है विकास कार्यों में कही कोई दिक्कत नहीं है और हम बिल्हा का विकास पूरी ईमानदारी से करेंगे कार्यक्रम को सीजी प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर नगर पंचायत बिल्हा अध्यक्ष श्रीमती जमा बाई कोसले,नगर पंचायत बिल्हा के उपाध्यक्ष नानक रेलवानी,नगर पंचायत बिल्हा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पुनीता डहरिया, धनेश्वरी डहरिया, राजेश्वरी गुप्ता,सोमेश तिवारी,सत्यनारायण गोयल,अमरजीत सिंह,कोमल ठाकुर,अश्वनी साहू,शिव साहू, पार्षद रिखी राम,लक्ष्मीनारायण, देवदत्त साहू, शत्रुघ्न निषाद,सभापति प्रीतम बांधे,रज्जू डहरिया,सीताराम अग्रवाल, मोहन डोरिया,संदीप सलूजा, कैलाश शर्मा,विनय अग्रवाल,नगर पंचायत बिल्हा के इंजीनियर नरेंद्र दुबे,बिल्हा अनुविभागीय अधिकारी बजरंग वर्मा,तहसीलदार,थाना प्रभारी,नगर पंचायत के कर्मचारी, ठेकेदार,राकेश शर्मा,विनय गुप्ता,मनीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता,नगरवासी उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफ़ल संचालन पूर्व उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष सतीश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन नगर पंचायत बिल्हा के सीएमओ प्रवीण सिंह गहलोत ने किया ।