
नगर में अब नालियों पर भी बेखौफ होकर अतिक्रमण, जिम्मेदार मौन…..
रायगढ़ राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ। धरमजयगढ़ नगर पंचायत में अतिक्रमण करने का अब बेधड़क सा हो गया। लोग जहां चाहें वहां पर बेखौफ होकर कब्जा कर सकता है। नगर में हो रहे अतिक्रमण को देखकर ऐसा प्रतीत होता है। मानो नगर पंचायत का नियम कानून कायदे ,स्वच्छता का कोई परवाह नहीं रहा।
आपको बता दें,नगर में इस तरह से अपने दुकानों के सामने कब्जा किया है, कि इन दुकानदारों द्वार बेखौफ होकर अब नालियों को भी नहीं बख्श रहे। और वहीं नालियों पर अतिक्रमण नगरवासियों द्वारा ऐसे व्यवसाय किया जा रहा है। कि नगर में नालियों का कही शुरुआत तो कही कही अंत ही दिखाई पड़ रहा है, बाकी बीच में नालियों का नामो निशान तक का पता नहीं चल रहा, और जहां नाली है, वहां कचरो का ढेर होकर जाम पड़ गया है।नाली में पानी पास होने लायक रहा है।

ऐसे में अब यह सवाल उठता है, कि आखिर जिम्मेदार आला अधिकारी जनप्रतिनिधि द्वारा इन दिनों कहीं नाली निर्माण का भूमिपूजन तो कहीं भवनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा में जुटे हुए हैं, वहीं नगर की स्वच्छता एवं अतिक्रमण पर जिम्मेदारों का नजर नहीं पहुंच रहा। और इसी का नतीजा है कि आज नगर में बेखौफ होकर अतिक्रमण,कब्जा कर व्यापार किया जा रहा है।
हालांकि हॉल ही में धरमजयगढ़ तहसीलदार भोज कुमार डहरिया और नगर पंचायत सीएमओ भरत लाल साहू द्वारा नगर के हृदय स्थल बस स्टैंड में ठेलों और दुकानदारों के द्वारा व्यवस्थित किया गया। लेकिन अतिक्रमण को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या जिम्मेदारों द्वारा नालियों पर हुए अतिक्रमण को कब तक हटायेगी,क्या नालियों की स्थिति में सुधार होगा।या फिर जस के तस रहेंगे,ये तो आने वाले समय ही बताएगा।