रायगढ़
तहसीलदार सीएमओ की अगुवाई में अतिक्रमण पर की गई कार्यवाही…….
रायगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट
घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में तहसीलदार कार्यलय व नगर पंचायत ने संयुक्त रूप यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की है बता दे की घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता नगर पंचायत सीएमओ नीलेश केरकेट्टा के नेतृत्व में दल बल के साथ सडक पर उतर कर सडक किनारे अवैध कब्ज़ा पर कार्यवाही की गई है जिसमे न्यायधीश क्वाटर व राजस्व निरीक्षक क्वाटर के सामने अवैध रूप से दुकान लगाए जा रहे थे उक्त दुकानों के सामने सीमेंट के खम्बे गाड़कर फेंसिंग तार से घेराव किया गया है। जिससे सड़को पर बेतरतीब ढंग से गाडी खड़ी नहीं होने से यातायात का दबाओ कम होगा।
कार्यवाही में तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता नगर पंचायत सीएमओ नीलेश केरकेट्टा के साथ राजस्व व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Shikhar express news Youtube