बिक्री किए गए जमीन को पुनः बेचकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिर.थाना चकरभाठा पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि राजेंद्र साहू पिता कार्तिक साहू 36 साल निवासी छतौना लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया ग्राम छतौना पटवारी हल्का नंबर 37 के खसरा नंबर 1078/12क में से 2205 स्क्वेयर फीट जमीन को प्रार्थी 1000000/₹ दस लाख में सौदा किया और दिनांक 26.02.15 को रजिस्ट्री कराया था और उसके बाद डायवर्शन, नामांतरण भी कर लिया था लेकिन जब कब्जे के लिए गया तो पता चला कि उक्त जमीन में पूर्व से ही पवन तिवारी, गगन तिवारी का कब्जा है तब राजेंद्र ने जानकारी लिया तो पता चला कि खसरा नंबर 1078/12क रकबा 0.154 हैक्टेयर संपूर्ण जमीन को आरोपी पूर्व में ही पवन तिवारी, गगन तिवारी के पास बेच चुका है इस प्रकार आरोपी ने धोखाधड़ी कर 1000000/₹ ले लिया है कि शिकायत जांच पर अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है कि आरोपी को अपने विरुद्ध fir होने की जानकारी मिलने पर अपने निवास से फरार हो गया मोबाइल नंबर भी बदल दिया था साइबर सेल की सहायता से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसके किराए के मकान वैशाली नगर भिलाई से गिर. कर आज दिनांक 11.12.24 को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है इस कार्यवाही में SI OP कुर्रे,ASI जीवन जायसवाल, महिला प्र.आर. कुजूर एवं आर सतपुरन जांगड़े,का विशेष योगदान रहा.