पचपेड़ी
ग्रामीणों की शिकायत के बाद sdm ने किया ग्राम पंचायत गोडाडीह उचित मूल्य की दुकान को निलंबित
बिलासपुर /पचपेड़ी क्षेत्र में आने वाले ग्रामपंचायत गोंडाडीह सरपंच द्वारा उचित मूल्य की दुकान को संचालित किया जा रहा था जिसमें सरपंच भुनेश्वरी यादव द्वारा हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर उन्हें चावल वितरण नहीं किया जा रहा था जिसकी शिकायत हितग्राहियों द्वारा sdm मस्तूरी व विलासपुर कलेक्टर को किया था जिसकी संपूर्ण जांच कर आज 106 की.चावल का हेरा फेरी करने पाया गया जिसके बाद उचित मूल्यकि दुकान को निलंबित कर दिया गया है। जिसका संचालन करने के लिए अब ग्राम पंचायत भुरकुंडा सरपांच को दे दिया गया ।
Shikhar express news Youtube