बिलासपुर
घर वालों के डॉटने पर घर से भाग गया था नाबालिक बच्चे की गुम होने की सूचना के कुछ ही घंटो में ढूंढ निकाला पुलिस ने नाबालिक बच्चे को
रतनपुर–ग्राम सिंघरी निवासी नंदनी साहू थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका नाबालिक लड़का को बिना बताये कहीं चला गया है, किनंदनी साहू की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, मामला गंभीर प्रक़ृति का होने से थाना प्रभारी रतनपुर के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करने थाना रतनपुर में टीम गठित किया गया। गुम नाबालिक की पता तलाश हेतु आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना देकर व व्हाटसप के माध्यम से ईश्तहार जारी किया गया था। जिसके फलस्वरूप व पुलिस की तत्परता से नाबालिक के तोरवा, चकरभाठा थाना क्षेत्रांतर्गत होने की सूचना पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा गुम नाबालिक को दस्तयाब कर नाबालिक के घर वालों के सुपुर्द किया गया।
Shikhar express news Youtube