
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला के जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिल्दा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त सरपंच पद के निर्वाचन के लिए 9 जनवरी को तिथि घोषित किया गया था।
जिसे पूर्व सरपंच झब्बू लाल साहू द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर से स्थगन आदेश ले आने के कारण आगामी आदेश तक सरपंच पद का रिक्त चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थगित कर दिया गया है। चुनाव स्थगित होने की जानकारी जैसे ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को लगी चेहरों पर मायूसी की झलक स्पष्ट दिखाई देने लगी।

वही ग्राम पंचायत अहिल्दा में 20 वार्ड और 34200 आबादी है, पूर्व सरपंच झब्बू लाल साहू को शासकीय निर्माण कार्यों के प्रति रुचि नहीं लेने एवं अन्य कारणों से विहित प्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पद से हटा दिया गया था ।
जिसके कारण स्थानापन्न सरपंच के 6 महीने का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद 16 दिसंबर को सरपंच के रिक्त पद के लिए निर्वाचन की अधिसूचना एवं आरक्षण की सूचना की तिथि तय थी एवं 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया 24 दिसंबर नाम निर्देशन पत्रों की छ्टनी एवं जांच 26 दिसंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
अभ्यर्थियों की नामों की सूची प्रकाशन के साथ-साथ चुनाव चिन्ह का आवंटन एवं 9 जनवरी को रिक्त पद सरपंच के लिए चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित की गई थी।
सरपंच पद के लिए 5 प्रत्याशी चुनाव लड़ने अपने अपने किस्मत आजमाने मैदान में थे जिसे निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया था कमलेश साहू चश्मा छाप नकुल साहू गिलास रामकुमार वर्मा नारियल पेड़ छाप टिहलू राम साहू बोरिंग छाप टोप राम साहू ताला चाबी इस प्रकार कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे सभी प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार चरम सीमा पर था । अचानक सरपंच उपचुनाव के 2 दिन पहले स्थगन आदेश आ जाने से प्रत्याशियों में छाई मायूसी ।
बाईट-1टोपराम साहू (सरपंच प्रत्यासी अहिल्दा)
बाईट-2 टिहलु साहू (सरपंच प्रत्यासी अहिल्दा)
बाईट- 3 जय किसान साहू (ग्रामीण)