बिलासपुर

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

बिलासपुर,बिलासपुर डाक संभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को आज एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। भारतीय डाक विभाग आधुनिक भारत में डिजिटल सेवाओं, कोर बैंकिंग के साथ साथ अपनी विश्वसनीयता , सालों का भरोसा एवं अत्यधिक ब्याज बोनस एवं विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जाना जाता है।
गौरतलब है कि गत वर्ष बिलासपुर संभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, सेविंग, वरिष्ठ नागरिक योजना एवं डाक जीवन बीमा जैसी निवेश एवं बीमा की महत्तवपूर्ण योजनाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को मुख्य अतिथि

निदेशक डाक सेवाएं छत्तीसगढ़ परिमंडल श्री दिनेश मिस्त्री द्वारा पुरस्कार दिया गया। सम्मान के क्रम में दीपक राही पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर बिलासपुर, पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर, पोस्ट मास्टर जांजगीर प्रधान डाकघर कोरबा एवं कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में श्री गणेश राम देवांगन सहायक अधीक्षक संभागीय कार्यालय बिलासपुर, उपसभागीय निरीक्षक बृजनंदन सेन,अनिल जगत, निखिल गोपाल, पंकज मिश्रा, अनूप गुप्ता, अनिल जगत, पारुल श्रीवास्तव, रवि साहू जी को अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में दूरस्थ दुर्गम ग्रामीण, एवं सुदूर आदिवासी क्षेत्रों कठिनाइयों का सामना करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण डाक सेवक एवं शाखा डाकपाल अपने जान की बाजी लगाकर अनवरत शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाते है। इसी क्रम में प्रभात दुबे ग्राम चूकतीपानी पेंड्रारोड, एवं अन्य स्थानों के कर्मचारियों को अवॉर्ड प्रदान किया गया। साथ ही ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में सत्यंत कुमार, अमरनाथ, गेंदलाल, भुवन, लक्ष्मेंद्र, फिजा एवं आस्था को सम्मान मिला ।डाक जीवन बीमा में के पी देवांगन, किरण यादव एवं डायरेक्ट एजेंट केटेगरी में आशीष कौशिक को सम्मान मिला, मेलओवरसियर भी सम्मानित किए गए। समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन में विशिष्ट योगदान हेतु जनसंपर्क निरीक्षक सुनीता द्विवेदी को अवॉर्ड से नवाजा गया। उक्त विशेष कार्यक्रम के आयोजन का संचालन गौरव मिश्रा एवं शशि के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री गणेश राम देवांगन सहायक अधीक्षक संभागीय कार्यालय के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में भारी संख्या में पूरे संभाग से समस्त उपसंभागीय निरीक्षक, डाकपाल, सीनियर मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक,उप डाकपाल एवं ग्रामीण डाक सेवक, शाखा डाकपाल सम्माननीय मीडिया कर्मियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!