बिलासपुर
लोहे का चापड़ दिखाकर आमजनों को भयभीत करने वाला युवक गिरफ्तार
बिलासपुर_मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। कि थाना तोरवा को सूचना प्राप्त हुई कि लालखदान महमंद में गणेश पासी नामक व्यक्ति लोहे का चापड़ लेकर आमजनों को डरा धमका रहा है कि सूचना मिला प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी गणेश पासी को लालखदान महमंद से पकड़ा गया। जिसके कब्जे से लोहे का चापड़ जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Shikhar express news Youtube