
ग्राम पंचायत जोंधरा से योग्य प्रत्याशी समारु राम केवट ने घर घर जाकर मांगा वोट जनता का मिल रहा समर्थन
मस्तूरी–ग्राम पंचायत जोंधरा से योग्य सरपंच प्रत्याशी समारु राम केवट घर घर जाकर वोट मांग रहे है लोग समारु केवट का सहयोग कर रहे है, साथ साथ चल कर पूरे गांव में वोट मांग रहे है, समारू को जिताने के लिए उसके समर्थकों का भीड़ लगा हुआ है,जिसे पता चलता है कि पूरा गांव समारु को जिताने के लिए उसके साथ खड़ा है।
समारु राम केवट को मिल रहा भरपूर समर्थन ग्राम पंचायत जोंधरा से सरपंच पद के लिए लोगों ने कहा कि समारु सामरे गांव में विकास कार्य ग हर सुख दुख में समार हमारे साथ देता था अब हम समारु को सरपंच बनाकर रहे हे,हमे पूरा भरोसा है,जितने के बाद गांव में विकास करे ग।
जिसमें समाज के साथ-साथ जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है
इस पर जानकारी देते हुए समारु राम केवट ने कहा कि हमारे गांव में विकास कार्य ढप हो गया है, जैसे की रोड पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य जैसी समस्या को मुझे
दूर करना है।जिसे हमारे गांव का विकास होगा।
ग्राम पंचायत में समारु राम केवट चुनाव को चुनाव चिन्ह अनाज बरसता किसान छाप मिला है और लगातार डोर टू डोर लोगो से मिल कर वोट देने की अपील कर रहे हैं अब वादा नहीं विकास होगा