
रैलहा सेमहरा मनवा कुकुरदी केरा हरदी चिल्हाटी संतोष किरण यादव ने किया सघन जनसंपर्क, विकास का दिया आश्वासन जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 की प्रत्याशी ने कहा- ” क्षेत्रों को भी मिलेगा विकास का लाभ”
बिलासपुर/पचपेड़ी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 की कांग्रेस प्रत्याशी संतोष किरण यादव ने मंगलवार को रैलहा सेमहरा मनवा कुकुरदी केरा हरदी चिल्हाटी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी योजनाओं को लेकर लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि जो क्षेत्र अब तक विकास से अछूता रहा है, वहां भी अब विकास की बयार बहेगी।
संतोष किरण यादव, “क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब हमारा लक्ष्य है कि पूरे क्षेत्र का संतुलित विकास हो और कोई भी गांव या बस्ती पीछे न छूटे।” उन्होंने क्षेत्र के लोगों से दो पत्ती छाप चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी जीत क्षेत्र के विकास की गारंटी है।
जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं को रखा और विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग की।
संतोष किरण यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना है। इसके साथ ही महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगारपरक योजनाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भरपूर समर्थन का आह्वान किया और कहा कि उनकी जीत क्षेत्र के विकास की नई इबारत लिखेगी।