
पचपेड़ी
अभियान अंतर्गत 03 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया
पचपेड़ी–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील करने का आदेश दिये हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर(ग्रामीण) श्री अनुज गुप्ता तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले द्वारा निर्देश दिया गया है,थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार टंडन द्वारा वारंट तामील हेतु विशेष टीम बनाकर रवाना किया गया था। अभियान अंतर्गत 03 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार टंडन , प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूंटे,आरक्षक रघुनाथ रेड्डी, आरक्षक गज पाल जागड़े, महिला आरक्षक यशोदा का विशेष योगदान रहा।
Shikhar express news Youtube