बिल्हा

*राजेंद्र शुक्ला ने समर्थकों के साथ मनाया अपना जन्मदिन*

जिला बिलासपुर बिल्हा से मो जाकिर की रिपोर्ट

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक एवं बिलासपुर मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने अपना जन्मदिन समर्थकों के साथ भव्य रुप से मनाया बिल्हा नगर के मंडी प्रांगण में जन्मदिन मनाने क्षेत्र के कांग्रेस जन एवं राजेंद्र शुक्ला समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ताओं के उत्साह के सामने शुक्ला ने भी अपनी खुशी आम जनों के समक्ष जाहिर की उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का यही दुलार मुझे ऊर्जा प्रदान करती है इसी वजह से आज मैं बिल्हा विधानसभा का नेता बनकर आप लोगों की सेवा कर रहा हूं और आगे भी सेवा करता रहूंगा आप सब कार्यकर्ता ही मेरी असली ताकत एवं पूंजी हो मैं बिल्हा क्षेत्र का कर्जदार हूं जो आजीवन रहूंगा आप लोगों का कर्जा मैं कभी उतार नहीं सकता मेरे इस जन्मदिन के अवसर पर आप सब लोगों ने मुझे इतना प्यार दुलार एवं आशीर्वाद दिए उनके लिए मैं आप लोगों का सदैव ऋणी रहूंगा मंडी प्रांगण में उपस्थित समर्थकों के बीच शुक्ला ने केक काटकर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र शुक्ला के पिता जोहरी लाल शुक्ला,केशव पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष जमा बाई कोसले, उपाध्यक्ष नानक रेलवानी, जिला पंचायत के सभापति संदीप यादव, विनोद दिवाकर सभापति रवि शर्मा, प्रीतम बांधे, रज्जू डहरिया, पार्षद शत्रुघ्न निषाद, जोगेंद्र सलूजा, अनिता शुक्ला, सुधा सिंह, अमरजीत सलूजा, इकबाल गौरी, चंदू तिवारी, इंद्राणी कौशिक, नेतराम साहू, एल्डरमैन गोल्डी पंजवानी, राजकुमार राज, श्याम लाल, जीतू बजाज, गौरव सिंह ठाकुर,राहुल राजपूत, राहुल तिवारी, ज़ाकिर खान, हासिम खान,मोईन कुरैशी सहित नगर पंचायत बोदरी के जनप्रतिनिधि एवं राजेंद्र शुक्ला समर्थक एवं आसपास के निर्वाचित जनप्रतिनिधि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे जन्मदिन के अवसर पर मंडी प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम रामाधार लहरी एंड ग्रुप की प्रस्तुति पूरे समय रही कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश बिंदल, बृजेश शर्मा, बृजेश दुबे, मनोज पाण्डेय एवं आभार नानक रेलवानी ने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!