*थाना सलिहा पुलिस द्वारा ग्राम कुशभांठा में खड़खड़िया जुआ खेलाते हुए 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
*ग्राम कुशभांठा के बस्ती चौक में रूपए पैसों का हार जीत का दाव लगाकर खिलाया जा रहा था खड़खड़िया जुआ*
*आरोपियों से खड़खड़िया गोंटी, पट्टी एवं नकदी रकम ₹1980 किया गया जप्त*
दिनांक 18.08.2022 को रात्रि में सूचना मिली कि थाना सलिहा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुशभांठा में कुछ लोग रूपये पैसों का हार जीत का दाव लगाकर लोगों को खड़खड़िया नामक जुआ खेला रहा है। कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में, पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं संजय तिवारी एसडीओपी बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में थाना सलिहा पुलिस द्वारा ग्राम कुशभांठा मे रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में *आरोपी 01. बिहारी राणा पिता मंगलू राणा उम्र 38 साल 02. रामकुमार यादव पिता सरजूराम यादव उम्र 43 साल दोनों निवासी बसना जिला महासमुंद* को खड़खड़िया नामक जुआ खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों आरोपीयों *से खड़खड़िया गोंटी, खड़खड़िया पट्टी एवं नकदी रकम कुल ₹1980 जप्त* किया गया है। आरोपीयों के विरूद्ध थाना सलिहा में अपराध क्रमांक 59/2022 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध करते हुए विधिवत गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है।