Uncategorized

*जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के तत्वाधान में महगाई व बेरोजगारी को ले कर 20 अगस्त को जोन्धरा में जन चौपाल*

*अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों और बेहतासा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारीको लेकर 17* *अगस्त से 23 अगस्त तक पूरे प्रदेश में हाट बाजार जन चौपाल लगाकर मोदी सरकार की विफलताओं के विरोध में जिला* *कांग्रेस कमेटी बिलासपुर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के तत्वाधान में आज जोंधरा बाजार में आज दिनांक * *सरकार की जनविरोधी नीतियों, नाकामियों को लेकर हाट बाजार में जन चौपाल लगाकर जनता को अवगत कराए जायेंगे।*
*अतः आप सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व सदस्यों से* *प्रार्थनिय निवेदन है कि दोपहर 03ः00 बजे जोंधरा बाजार पहुंच* *कर मंहगाई के* *विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित हों।*
*आज दिनांक* *20/08/2022*
*दिन शनिवार*
*स्थानः जोंधरा बाजार*
*समय दोपहर 03ः00 बजे।*
*निवेदकः*
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी* *मस्तुरीः*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!