लवन
*शासकीय विद्यालयों में बच्चों ने निकाली रैली तिरंगा यात्रा रैली का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय भावना की जागृत करना।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- 75 आजादी अमृत उत्सव तिरंगा यात्रा को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहरौद शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया स्कूली बच्चों एवं साला के शिक्षकों ने भाग लेकर भारत माता की जय घर घर तिरंगा फहराने के नारों से गांव के भक्ति के संग में धुन गया प्राचार्य टी एस डान्डे ने बताया कि तिरंगा रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।
तिरंगा यात्रा में सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे प्राचार्य टी एस डंडे एस डी मरकाम एस के यादव एस के रात्रे एच के निराला एल आर मनहारे योगेश साहू जी आर साहू जितेन्द्र पैकरा घनेश्वरि साहू विशाल किस्पोट्टा एस के घृतलहरे शिक्षक गण उपस्थित थे
Shikhar express news Youtube