भाटापारा

राजीव गांधी सद्भावना यात्रा की तीसरे दिन कांग्रेस जनों ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनता से राम मंदिर के प्रति राजीव जी के आस्था को तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया।…..

भाटापारा:-राजीव गांधी सद्भावना यात्रा की तीसरे दिन कांग्रेस जनों ने विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनता से राम मंदिर के प्रति राजीव जी के आस्था को तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के आयोजक छाया विधायक सुनील महेश्वरी ने कहा कि राजीव गांधी ने आधुनिक भारत के साथ-साथ राम मंदिर के निर्माण की नींव रखी। उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी के रामराज्य की भावना का प्रभाव राजीव गांधी पर भी था
उन्हीं की कोशिशों से वर्ष 1986 में दूरदर्शन में रामानंद सागर के रामायण का प्रसारण शुरू किया गया। जिसके चलते पूरे जनमानस को रामायण की जानकारी विस्तार से हो पाई
उन्होंने आगे बताया कि रामलला के दर्शन के लिए पट सबसे पहले राजीव जी ने खुलवाया था। इसी तरह राम जन्मभूमि के शिलान्यास जी राजीव जी के कार्यकाल में हुआ था।
महेश्वरी ने पोला तिहार पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति की संरक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बनने के बाद आज पोला का त्यौहार गांव गांव में उत्साह प्रतियोगिताओं के आयोजन कर मनाया जा रहा है ।मुख्यमंत्री निवास में भी हमारी बहनों को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

माहेश्वरी ने बताया कि राजीव गांधी संभावना रक्त क्रमांक 1 — ग्राम मुसवा, नवागांव झिरिया , रिगनी , केसदा । रथ क्रमांक 2 ग्राम दरचुरा , दामाखेड़ा , ढेकुणा , चंदिया पथरा , करहुल , विश्रामपुर । रक्त क्रमांक 4 सूरजपुरा ,दत्रेंगा , टेहका, मधुबन, दत्रेंगी, अमलिडिह। रथ क्रमांक 5 ग्राम मोपकी, धनेली, पथरिया, खैरा,खपरी आर, राजपुर में कार्यकर्ताओ ने पोला तिहार के बाद भी उत्साह से सदभावना रथ का स्वागत किया।
विवेक अग्रवाल ,मनहरण वर्मा, सुंदर साहू, टाकेश्वर सेन, नरेंद्र शुक्ल, कन्हैया कश्यप ,उदय साहू ,विजय निषाद,प्रमोद साहू ,नाथू राम वर्मा मुकेश जायसवाल ,टाकेशवर सेन कल्याण दिवाकर ,गंगा जायसवाल, रामरतन डाडेकर,समेलाल साहू,नरेदे साहू,भिखारी गहरे ,मालिक बंजारे ,कला राम वर्मा, अरुण वर्मा ,पोषण यादव, राजेश यदु ,विष्णु कोसले हीरा लाल साहू सेजल वाणी। सुरेश गेंद्रे कला राम वर्मा मुकेश जायसवाल,नाथू राम वर्मा, रामेश्वर सींग , द्वारिका यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!