
*ग्राम कैलाश गढ़ में भोजली शोभायात्रा निकाली गई विसर्जन गांव की महिलाओं ने अपने घर में भोजली बोकर स्थपना किया।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- ग्राम कैलाश गढ में बड़ी धूमधाम से भोजली शोभायात्रा निकाली गई व विसर्जन किया गया जिसमें मुख्य रुप से गांव की महिलाओं ने अपने अपने घर में भोजली बोकर व स्थपना कर एक सप्ताह तक सेवा किया उसके बाद आज पोरा पर्व त्यौहार पर गांव के गौरा चौक में सभी महिलाओं व बच्चों लोग शोभायात्रा निकाली व विसर्जन के लिए गांव के तालाब रामसगरा में विसर्जन किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपसरपंच सहोद्रा महासिंग यादव व पंच गण मिनेद ध्रुव कन्हैया निषाद भुनेश्वरी निषा द व ग्रामीण पंच लतेलु पांडे अमरसिंह निषाद सुखचंद विश्वकर्मा कुवर सिंग यादव तिजुराम ध्रुव फागुराम निषाद कमलेश नेताम पुर्व पंच शिव कुमार निषाद व ग्राम प्रमुखो काशीराम विश्वकर्मा चंदनसिंह पैकरा कुबेर सिंह योगी नोखराम पांडे मंगलू निषाद उत्तर कुमार पैकरा खम्हनसिह निषाद कोतवाल पिलादाश व महिलाओं बीन्दाबाई मानिकपुरी मंगली बाई निषाद कमला बाई पैकरा सहेबिन बाई विश्कर्मा गीता बाई जयमणी योगी हरेलियबाई निषाद नंदनी कुमारी हिराबाई मानिकपुरी बुधवार बाईं निषाद शरस्वती नेताम मोतीमबाई पैकरा उमाबाई ध्रुव हेमबाई निषाद राजकुमारी निषाद तुलसी मती पैकरा