![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220830-WA0155-733x470.jpg)
*थाना सुहेला पुलिस द्वारा बोर केबल चोरी करने वाले 02शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
*सुहेला पुलिस टीम द्वारा बोर पंप केबल चोरी के एक सांथ 03 मामलों का किया गया खुलासा*
*आरोपीगणों से ₹8000 कीमत मूल्य का 79 मीटर केबल, तार काटने का पेंचिस किया गया बरामद*
*चोरी मे इस्तेमाल एक मोटर साइकिल क्र. CG22 U 5701 भी किया गया जप्त*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध का त्वरित निकाल एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30.08.2022 को विवेचना पतासाजी दौरान थाना सुहेला के अप क्र. 215/2022, 216/2022 एवं 217/2022 धारा 379 भादवि के प्रकरण में केबल तार चोरी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो द्वारा *क्षेत्रांतर्गत 03 किसान के खेत ग्राम मल्दी में लगे मोटर पंप के केबल को काटकर कुल 79 मीटर कीमती करीबन 8,000 को चोरी* किए थे। आरोपियों के कब्जे से 79 मीटर लंबी केबल तार ,एक तार काटने का पेंचीस एवं एक मोटर सायकिल क्र. CG22 U 5701 जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है
01. रोशन भारती पिता सुकुलु भारती उम्र 23 साल साकिन अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
02. गोपी भारती पिता मंगल भारती उम्र 27 साल शौकीन अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण