बलौदा बाजार

*असहाय लोगों का सहारा बनेगी पुलिस*

ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़

*वृद्ध जनों के साथ संवाद, जानी गई समस्याएं*

*पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान शहर के सीनियर सिटिज़नो से हाल चाल पूछेंगे !

बलोदाबाजार:- छत्तीसगढ़ पुलिस में सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ निरंतर संवाद कर उनकी समस्या जानने के लिए समर्पण अभियान शुरू किया है। बलौदा बाजार पुलिस थाना में इस पर काम जारी है। इसके अंतर्गत वृद्ध आश्रम के लोगों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ पुलिस ने कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान कई प्रकार के अनुभव साझा किए गए।

कानून व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के अलावा पुलिस सामाजिक क्षेत्र में भी अपना काम कर रही है समर्पण अभियान के अंतर्गत वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के साथ साथ अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हुए वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद कायम करने, उनका हालचाल जानने एवं समस्याओं के संबंध में उचित समाधान खोजने का काम भी किया जा रहा है। बलौदा बाजार कोतवाली प्रभारी यदुमणि सिदार ने इसी कड़ी में नागरिकों के साथ अनौपचारिक संवाद किया। बेहद सहजता पूर्वक नागरिकों ने इस भेंट में अपने मौजूदा हालात संयुक्त परिवार के विघटन के साथ साथ घरेलू उपेक्षा के अनुभव साझा किये। लंबे समय तक अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले के नागरिकों ने संघर्ष, सफलता और कई प्रकार की चुनौतियों के संबंध में जानकारी देने के साथ आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।

कोतवाली प्रभारी यदुमणि सिद्धार् ने सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में बनाए गए भरण पोषण और सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2007 के प्रावधान एवं सीआरपीसी की धारा 125-1 में दी गई व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन अधिकारों की जानकारी नागरिकों को होना चाहिए और वे इसका बेहतर ढंग से अपने हित में उपयोग कर सकते हैं। समस्याओं को प्रभावी तरीके से रखने और उनके सम्यक समाधान के लिए बनाए गए प्लेटफार्म के संबंध में भी उन्हें अवगत कराया गया। इस संवाद कार्यक्रम को नियमित रूप से संचालित करने की जानकारी उन्हें दी गई और स्पष्ट किया गया कि उनकी समस्याएं पुलिस के साथ-साथ समाज की हैं और इन्हें हल करने के लिए यथोचित प्रयास भी किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस की इस पहल और प्रयास का स्वागत किया तथा उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इसके काफी अच्छे परिणाम सामने आएंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!