*थाना पलारी पुलिस द्वारा मुक्तिधाम मे लगे लोहे के गेट को चोरी करने वाले आरोपी एवं उक्त चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी दुकान संचालक को किया गया गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
*मामले में पुलिस द्वारा 02 अपचारी बालक सहित कुल 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
*चोरी गये लोहे का गेट, घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल तथा लोहे का आरी ब्लेड किया गया जप्त*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा चोरी, नकबजनी के अपराधों पर नकेल कसने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने प्राप्त निर्देश के परिपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में उप निरी सी आर ठाकुर प्रआर. मुकेश दीवान ,आरक्षक विक्की वर्मा की टीम बनाकर थाना पलारी में दर्ज अपराध क्र. 487/2022 धारा 389,भादवि के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु रवाना किया गया था। उक्त प्रकृति अपराधो के संबंध में सरहदी थाना में सपर्क कर एवं मुखबीर सक्रिय कर लगातार पतासाजी किया जा रहा था।
विवेचना के दौरान *लोहे का गेट कबाडी दुकान ग्राम खम्हरिया में छिपाकर रखने के तस्दीक पर ग्राम खम्हरिया* सुचना तस्दीक पर संदेही गोपी घृतलहरे, विक्रम मानिकपुरी, जितेन्द्र घृतलहरे सहित दो विधि से संघर्ष बालक को हिरासत मे लेकर मेमोरेण्डम कथन पुछताछ करने पर बताये कि दिनांक 27.08.2022 को आरोपीगण एक राय होकर *कबाडी के दुकान से लोहे का आरी ब्लेड को लेकर मुक्तिधाम खम्हरिया जाना और लोहे का लगा गेट को लोहे का आरी ब्लेड से काट कर मोटर सायकल से लाना और जितेन्द्र घृतलहरे कबाडी के दुकान मे ₹2000 मे बेचना* बताये। दिनांक 28.08.2022 को पैसा मिलने पर वापस मे 500-500/रू बाटना बताये है। चोरी के माल को खरीदने वाले जितेन्द्र घृतलहरे कबाडी एवं आरोपियो का कृत्य धारा 379, 34, 411 भादवि पाये जाने से आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर आज दिनांक 31.08.2022 को भेजा गया है l
नाम आरोपी .
01. गोपी घृतलहरे पिता कृष्ण कुमार घृतलहरे उम्र 20 वर्ष
02. विक्रम मानिकपुरी पिता प्रेमदास मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष
03. जितेन्द्र घृतलहरे पिता खेलावन घृतलहरे उम्र 29 वर्ष साकिनान खम्हरिया थाना पलारी
05. विधि से संघर्षरत दो बालक