*थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा 01 देशी कट्टा, 05 नग जिंदा कारतुस एवं बटनदार चाकू के साथ एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
*ग्राम कडार में ग्रामीणों की मदद से नाकाबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया*
*आरोपियों से एक पल्सर मोटर साईकल CG04 U4275भी किया गया बरामद*भाटापारा:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले में, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए है, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनोद मण्डावी के नेतृत्व में आज 30.08.2022 को ग्राम कडार से आरोपीगण 01 प्रमोद कुमार साहू 02 केवल उर्फ रितिक मानिकपुरी 03 विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
मोबाईल पर सूचना मिला कि *ग्राम कडार के गोलु वैष्णव का रात्रि मे कोई चोर घर के सामने खडी मो0सा0 को चोरी* कर ले गया है जिसकी तलाश दोस्तो के साथ सुबह कर रहा था, कि उसी समय *कडार गांव के विधि से संघर्षरत बालक के साथ दो संदिग्ध व्यक्ति एक लाल रंग के पल्सर मोसा0 क्र. CG04 U 4275 मे संदिग्ध* हालत में दिखे। जिसकी सूचना थाना पर प्राप्त होने से सहायक उपनिरीक्षक जीवन लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक संजय सोनी, द्वारिका रात्रे, आर. 298,371 द्वारा ग्राम कडार मे नाकाबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया।इनसे ग्रामीणों के समक्ष पुछताछ करने पर 1. विधि से संघर्षरत बालक 2. रितिक ऊर्फ केवल मानिकपुरी 3 प्रमोद साहू होना बताये। तीनों की *तलाशी लेने पर इनके पास एक बटनदार चाकु, एक काले रंग के बैग के अंदर छिपा कर एक देशी कट्टा, 05 राउण्ड जिंदा कारतुस मिला, जिसे तथा पल्सर मोसा0 क्र. CG04 U 4275 को जप्त* किया गया है। आरोपियों से उक्त हथियार को अपने पास रखे होने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, जो अपने पास कोई दस्तावेज नही होना लेख कर दिये है। सांथ ही *पुछताछ पर चोरी की नियत से रायपुर से दिनांक 29/08/2022 को शाम से आना बताये*। उपरोक्त आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध अपराध क्र. 478/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय भेज गया है। आरोपियों के नाम01. रितिक ऊर्फ केवल मानिकपुरी पिता मिलन दास मानिकपुरी 19 वर्ष निवासी ग्राम सिंगारपुर
02. प्रमोद साहू पिता बिंदेश्वर साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिंगारपुर
03. विधि से संघर्षरत बालक 2