Uncategorized

प्राथमिक शाला स्कूल बना हिल में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राकेश कुमार साहू

अकलतरा–प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष प्राथमिक शाला स्कूल में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमित प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथियों में बद्री प्रसाद टंडन सरपंच बना हिल नवल किशोर सिंह उप सरपंच एमसी के अध्यक्ष ललित कुमार चौबे यशपाल चौबे बुद्ध लाल लहरे तिरुपति नाथ केवट कृष्ण कुमार शर्मा शशि डहरिया आचार्य अमित मिश्रा कुंवर लाल केवट रामनरेश केवट आदि वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु उद्बोधन दिया गया।

प्रधान पाठक श्री ओम प्रकाश राठौड़ द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता मिश्रा द्वारा किया गया साथ ही शिक्षक गण संजय शर्मा रविंद्र शर्मा मोनिका रानी पांडे श्वेता शर्मा एवं ग्राम सचिव बसंत पांडे जी द्वारा उपस्थित थे इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नगरीकरण एवं पलक मौजूद रहे।

इस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नाच गाना से दर्शकों का मन को मोह लिया इसी तरह से प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जो की महत्वपूर्ण कार्य है वैसे कहा जाए तो शिक्षा के साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होना आवश्यक होता है इसलिए कि यह एक मनोरंजन एवं कलाके क्षेत्र में कदम रखने के लिए महत्वपूर्ण पहलू का कार्य करती है सांस्कृतिक कार्यक्रम।

हमारे संवाददाता का कहना यह है कि इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित होता है तो बच्चों की मनोबल ऊंचे शिखर की ओर जाती है एवं बच्चों का मानसिक स्तर हाई लेवल पर जाकर अच्छे-अच्छे कार्य करने की मनोकामना एवं सपना साकार होती है इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा के साथ बच्चों ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुति दिया यह बहुमूल्य कार्य इस स्कूल की उपलब्धि है साथ ही साथ इस कार्यक्रम के होने से बच्चों में उत्साह काफी देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!