
निषाद समाज के गरीब व्यक्ति को इलाज की शीघ्र आवश्यकता है,मदद की दरकार ,मदद मिलने हो सकती है अच्छी इलाज ।
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन — छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला राजनांदगांव के धर्मेंद्र निषाद (मरीज) पिता पंचराम निषाद उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम पार्रीखुर्द पोस्ट भर्रेगांव तहसील व जिला राजनांदगांव का निवासी है जिसे आज से लगभग 3 माह पूर्व कमर के नीचे का हिस्सा सुन्न हो गया तथा पूरे शरीर में दर्द बना रहता है तथा पेट के बल सोया रहता है तथा दर्द से कराहते रहता है। इन्हें उचित इलाज की शीघ्र आवश्यकता है।
गौरतलब हो कि शरीर में दर्द एवं कमर के नीचे का हिस्सा सुन्न होने पर इनके परिवार वाले इन्हें रायपुर एम्स हॉस्पिटल ले गए थे जहां पर विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए जाने के पश्चात पीठ के हड्डी में टी वी होना पाया गया था जिसका ऑपरेशन किया गया और उन्हें दवाई देकर छुट्टी कर दी गई किंतु उनके शरीर में जो दर्द है, वह अभी तक ठीक नहीं हुआ और कमर का नीचे का हिस्सा भी सुन्न की स्थिति में अभी भी है और दर्द से हमेशा कराहते रहता है। चुकी इनका परिवार गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाला परिवार है। इस वजह से इलाज के लिए समुचित व्यवस्था जुटाने में अभी तक असमर्थ है ,परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है ,समय पर इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर मरीज का स्वास्थ्य ठीक हो सकता है, परिवार के लोगों ने सामाजिक ग्रुप सहित छत्तीसगढ़ के सभी समाजिक ग्रुप में इलाज हेतु सहयोग के लिए अपील किये गए हैं, कुछ लोगों से सहयोग की प्राप्ति हुआ है लेकिन उससे इलाज पूर्ण रूपेण सम्भव नहीं है क्योंकि इलाज का खर्च करीब डेढ़ से दो लाख रुपये हैं, ऐसे में मरीज के परिवार को छत्तीसगढ़ निषाद समाज के लोगों से बड़ी उम्मीद है ,उसके अलावा प्रदेश के अन्य नागरिकों से यथा संभव मदद की दरकार है, अब देखने वाली बात होगी कि छत्तीसगढ़ निषाद समाज के लोग जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में रहते हैं मदद के लिए आगे आते हैं या नहीं या यूं ही इलाज के आभाव में दिनों दिन दर्द से सामना करना पड़ेगा।एक विडंबना यह भी है कि छत्तीसगढ़ निषाद समाज के पास उनका एकमात्र विधायक कुंवर सिंह निषाद है जो की छत्तीसगढ़ निषाद प्रदेश अध्यक्ष भी है वह अभी तक कोई पहल क्यों नहीं किये हैं, यह भी गम्भीर सोचनीय विषय है?इसके अलावा प्रदेश मछुवा संघ अध्यक्ष एम आर निषाद के द्वारा भी अभी तक कोई उल्लेखनीय पहल नहीं करना यह भी एक गम्भीर असंवेदनशील को दर्शाता है? परिवार के लोगों ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उनके पास इलाज के लिए राशि ही नहीं है नहीं कोई खेत है जिसे बेचकर इलाज करा पाए।आगे बताया कि समाज के लोगों से उम्मीद है उनके समस्या को हल करने में साथ देंगे, अब मरीज के परिवार के लोगों को वाकई में सामाजिक लोगों का सहयोग मिलेगा, तो कब तक मिलेगा, क्या मरीज धर्मेंद्र निषाद का इलाज हो पाएगा ,क्या राज्य सरकार इस मामले को संज्ञान में लेगा?तमाम सवाल है जिनका हल आने वाले दिनों में होगा या यूं ही बना रहेगा?खैर अब देखने वाली बात होगी इसके मदद के लिए कौन कौन सामने आते हैं।लेकिन परिवार को अभी भी एक तिनके की सहारे की जरूरत है।परिवार के तरफ़ से
अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इनके पुत्र लक्ष्मण कुमार निषाद का मोबाइल नंबर 97705 10085 एवं 77710 82879 पर संपर्क कर सकते हैं।