लवन

*संसदीय सचिव शकुंतला साहू की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन की मासिक बैठक संपन्न*

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

नगर लवन के गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन की मासिक बैठक संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।इस दौरान विभिन्न विषयाें पर चर्चा हुई। शासन को योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।बैठक में भारत जोड़ो आंदोलन व पदयात्रा के संबंध में रूपरेखा तय की गई।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि देश में कांग्रेस ही एक पार्टी है, जोकि सभी धर्मो को साथ लेकर चलती है एवं देश के विकास पर जोर देती है । उन्होंने कहा कि एक एक कार्यकर्ताओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने, साथ ही सभी बूथ में जाकर सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके।उन्होंने बैठक में उपस्थित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से ग्रामों में विभिन्न सांस्कृतिक खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की बात कही साथी गौठान समिति के सदस्यों से ग्राम गौठानो के बेहतर संचालन व क्रियान्वयन के लिए तन मन धन से सहयोग करने व नए सदस्यों को जोड़ने निवेदन किया।
बैठक में प्रमुख रूप से परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ब. बा. देवीलाल बार्वे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा., प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस,कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य., मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष , संतोष साहू, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, अजय ताम्रकार, दीपमाला अनंत, कांति मनहरे ने भी संबोधित कर पार्टी की एकजुटता व शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने की अपील की।

बैठक में डॉ धनेश साहू, रूपचंद मनहरे, एल्डरमैन गोपीचंद साहू,अजय बारवे युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष, रज्जू वर्मा, कमल नारायण प्रजापति, बनवारी बारवे, दुर्गा मानिकपुरी, ओमप्रकाश प्रभुवा, लालाराम वर्मा,राजेन्द्र साहू, त्रिभुवन वर्मा, रामेश्वर साहू, धनेश्वर साहू,मुरारी साहू, राजेश साहू, श्यामू विश्वकर्मा, धनकुमार अवधेलिया, विनोद अनंत, कलीमुल्ला अंसारी, विजय साहू, नरेंद्र डहरिया, सुनील डहरिया, जगत राम भारद्वाज सरपंच प्रतिनिधि सूढ़ेलि,धनीराम धीवर सरपंच पनगांव, नारायण कैवर्त्य, देवा पटेल, बाल्मीकि साहू, दीपक ध्रुव, यशवंत ध्रुव, मनोज साहू, दानीराम साहू, रूपलाल कुर्रे,नारायण मांझी, देव यादव, हिच्छराम पैकरा सरपंच बम्हनपुरी,लैनसिंघ वर्मा, तुलेश वर्मा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!